धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश का एक और जवान अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। 29 वर्षीय जवान अक्षय कुमार कांगड़ा जिला के धर्मशाला के सिद्धबाड़ी के रहने वाले थे। शहीद अक्षय कुमार 19 डोगरा बटालियन में तैनात थे। अक्षय कुमार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।
अक्षय कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची तो पूरा गांव गमगीन हो गया। हर कोई उनकी शहादत पर गर्व तो कर रहा है, लेकिन उनकी कमी से सबकी आंखें नम हैं। गांव वाले शहीद को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं। अक्षय कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार रात या रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बागनी पहुंचेगा जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
अक्षय कुमार ने साल 2015 में महज 19 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बचपन से ही अक्षय का सपना देश की सेवा करना था। उनका सपना तो पूरा हुआ, लेकिन अक्षय का ये बलिदान परिवार और गांव के लिए बड़ा सदमा है।
शहीद के पिता संसार चंद ने बताया कि सुबह 10:00 के करीब उन्हें बटालियन से फोन आया और यह कहा कि आपका बेटा अस्वस्थ हुआ है अस्पताल लेकर जा रहे हैं। थोड़ी देर में बाद ही अगला फोन फिर आया और कहा कि आपका बेटा इस दुनिया में अब नहीं है। अक्षय कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही फोन पर आई उनकी मां बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और पिता को भी गहरा सदमा लगा।
शहीद अक्षय की दो महीने पहले 7 अक्टूबर को शादी हुई थी। आंखों में नमी लिए भारी मन से शहीद के पिता ने कहा कि इतनी खुशी के बाद इतना बड़ा गम हमारा इंतजार कर रहा था। शादी के बाद अक्षय अपनी पत्नी के साथ नए जीवन की शुरुआत करने की तैयारी की ही थी, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था।
संसार चंद ने बताया कि अक्षय का सपना था कि वह पहले अपना मकान बनाएगा फिर शादी करेगा लेकिन उन्होंने ज़िद कर मकान का आधा हिस्सा तैयार कर अपने लाडले की इसी मकान में शादी कर दी। शादी के तुरंत बाद बेटे ने कहा कि अधूरे मकान को पूरा करने के लिए ईंट, बजरी, सरिया सभी चीज इकट्ठी मंगवा कर रख कर जा रहा हूं बहुत जल्द इस अधूरे मकान को पूरा करूंगा।
मां सावित्री देवी ने बताया कि नौकरी को जाते वक्त पैर छूते हुए कहा कि मां बहू लाकर तेरा एक सपना पूरा कर दिया बहुत जल्द अधूरा मकान पूरा करके दूसरा सपना भी साकार करूंगा। उस मां की निगाहें अब अपने बेटे को ढूंढ रही हैं।
सुबह का खाना बनाते-बनाते पत्नी रिया ने अक्षय से बात की थी और सभी का हाल-चाल पूछा। उस अभागी को क्या पता था कि यह उसकी अपने पति से आखरी बात हो रही हो। रिया उस समय मायके में थी। उसको ससुराल वालों की तरफ से यह कहकर बुलाना पड़ा कि घर में ससुर बीमार हैं।
वह दौड़ते हुए ससुराल पहुंची तो पता चला सभी परिवार वाले और गांव वाले घर में इकट्ठा हैं। सास ने बहू को गले लगाते हुए बताया कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा। यह सुनकर रिया के पैरों तले जमीन खिसक गई।