हमीरपुर। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 18 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे दो कंपनियां विभिन्न पदों के लिए पात्र युवाओं के इंटरव्यू लेंगी।
इसमें सोलन की M/s Newtech Filter India Private Itd. Manjholi, Solan, H.P कंपनी द्वारा ' OPERATOR TRAINEE' के 25 पदों व 'ASSISTANT OPERATOR TRAINEE' के 50 पदों को भरा जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी हमीरपुर ने बताया कि मांग पत्र के अनुसार OPERATOR TRAINEE के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ITI ( Any Trade) व ASSISTANT OPERATOR TRAINEE के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10th व 12th Pass तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है।
कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को OPERATOR TRAINEE के लिए 16355 रूपये मासिक व ASSISTANT OPERATOR TRAINEE के लिए 14995 रुपए मासिक दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 98167-87222 पर संपर्क कर सकते हैं।
वहीं, M/s Competent Automobiles' Co. Didwin Tikker, Hamirpur H.P द्वारा 'SALES EXECUTIVE' के 12 पदों व 'MECHANIC' के 6 पदों को भरा जाएगा। मांग पत्र के अनुसार SALES EXECUTIVE के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता GRADUATE OR Diploma / I.T.I Mechanical व गाड़ी चलाना जानता हो और MECHANIC के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता Diploma/I.T.I Mechanical व गाड़ी चलाना जानता हो।
इसके लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है। कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को 12000 रूपये मासिक दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 88943-37721 पर संपर्क कर सकते हैं।
इच्छुक आवेदक जिसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो वह भी हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र व अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय दूरभाष नंबर-01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं। आने-जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं है।