मंडी। मंडी-मनाली फोरलेन पर 9 मील में सड़क की बाईं तरफ का करीब 15-20 मीटर हिस्सा नीचे की ओर खिसक रहा है। यही नहीं सड़क को सहारा देने वाली दीवार भी टूट गई है। यह स्थिति भी फोरलेन निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही का नतीजा मानी जा रही है।
स्थानीय निवासी जोगिंदर ने बताया कि इस समस्या का मुख्य कारण फोरलेन कंपनी द्वारा पानी की निकासी का सही इंतजाम नहीं करना है। सड़क के ऊपर से बहने वाला पानी नीचे तक गया जिससे सड़क को नुकसान हुआ। उन्होंने कंपनी से जल्द से जल्द एक छोटी पुलिया बनाने और पानी की उचित निकासी करने की मांग की है।
एनएचएआई के अधिकारी राजेश मिश्रा का कहना है कि भारी बारिश के कारण सड़क को नुकसान पहुंचा है। जल्द से जल्द इसकी मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। फिलहाल यातायात के लिए सड़क की दूसरी लेन खुली है और वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है।