राकेश चंदेल/बिलासपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर ने केंद्र मुख्य शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी होने पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर का आभार व्यक्त किया है।
संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर उपनिदेशक नरेश चंदेल, अधीक्षक ग्रेड-2 प्रदीप चौहान, महेंद्र कुमार, अंजली महाजन, क्लर्क सोहन लाल सहित समस्त उपनिदेशक कार्यालय कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी खूब सिंह ठाकुर ने बताया कि बीते दिन जिला बिलासपुर में 13 केंद्र मुख्य शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की गई, जिसके अंतर्गत सभी को खाली पड़े स्कूलों में नियुक्त किया गया है। संघ ने इन सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनसे नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निभाने का आह्वान किया।
संघ ने कहा कि भविष्य में भी अध्यापकों को बिना विलंब पदोन्नति का लाभ दिलाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के साथ विभिन्न शिक्षा खंडों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे, जिनमें सदर से राजू राम, झंडुता से जोगिंदर लाल, घुमारवीं प्रथम से होशियार सिंह ठाकुर, घुमारवीं द्वितीय से नरेश राणा, स्वारघाट से अनिल शर्मा और नैना देवी से राजेंद्र राणा शामिल रहे।