रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा डाहड़ के प्रबंधक रघुवीर पंवार ने ममता कुमारी धर्मपत्नी बलजीत सिंह गांव टिक्करी डाकघर जबलू तहसील झंडूता जिला बिलासपुर को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का चेक सौंपा।
बलजीत सिंह टिक्करी निवासी ने कुछ समय पहले 436 रुपए प्रति साल की दर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ली थी तथा कुछ समय बाद उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी।
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा डाहड़ के प्रबंधक रघुवीर पंवार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में तीसरी बार इस प्रकार की बीमा राशि परिवार को इस योजना के तहत प्राप्त हुई क्योंकि उक्त व्यक्ति एकमात्र कमाने वाला था।
प्रबंधक ने लोगों से भविष्य में सभी व्यक्तियों को इस प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने पर उसके परिवार को कुछ ना कुछ सहारा प्राप्त हो सके तथा सभी लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में लोगों को अवगत कराया।