राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन गुरुवार को 13वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस क्रम में गुरुवार को बिलासपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे।
अनशन पर बैठने वालों में नई पेंशन स्कीम एम्पलाइज एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ बिलासपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू लाल भारद्वाज, जिला महालेखाकार बलबीर ठाकुर, शिक्षा खंड घुमारवीं द्वितीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव चंद, जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार और राज्य प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह शामिल हैं।
अनशन स्थल पर राज्य अध्यक्ष जगदीश शर्मा, राज्य महासचिव संजय पीसी, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, राज्य सहसचिव राकेश पटियाल, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अनिल भाटिया, जिला सिरमौर के अध्यक्ष कल्याण नेगी, महासचिव लक्ष्मण नेगी और जिला बिलासपुर के सलाहकार यशवंत ठाकुर भी मौजूद रहे।
राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार और शिक्षा विभाग को प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए विस्तृत वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने 26 अप्रैल 2025 को हुए धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षकों पर की गई प्रतिशोधात्मक कार्यवाही जैसे निलंबन और पुलिस FIR को तुरंत वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी का देश है, जहां संविधान ने हमें विरोध और आंदोलन का अधिकार दिया है। लोकतंत्र में विरोध करने वालों का दमन दुर्भाग्यपूर्ण, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। सरकार को यह कार्यवाही बिना विलंब वापस लेनी चाहिए।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से शीघ्र समाधान की अपील करते हुए आंदोलन को आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी है।