राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर में विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के तहत शनिवार सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में चिकित्सा लापरवाही का मामला सामने आया है।
यशपाल पुत्र दौलत राम, निवासी गांव चिल्ला, डाकघर नोआ, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, अपनी मां निर्मला देवी को करीब साढ़े आठ बजे नाक से खून बहने की शिकायत के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में उपचार के लिए लाए थे।
यशपाल के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने उनकी माता को बैठने के लिए कहा और बताया कि इलाज साढ़े नौ बजे के बाद ही किया जाएगा। इस दौरान निर्मला देवी की हालत बिगड़ती रही और नाक से खून लगातार बहता रहा। यशपाल द्वारा शीघ्र उपचार की मांग किए जाने पर वहां मौजूद स्वास्थ्य स्टाफ के साथ कहासुनी और बहसबाजी की स्थिति पैदा हो गई।
इलाज में देरी और स्टाफ की अनदेखी के कारण मजबूरन यशपाल को अपनी मां को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (RH Bilaspur) ले जाना पड़ा।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।