नालागढ़ : दभोटा हादसे में बिजली कनेक्शन, बच सकती थी 3 साल के मासूम की जान
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 3:33 pm
बिल न भरने के चलते काट दिया था विद्युत कनेक्शन
नालागढ़। हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र की पंचायत दभोटा में घर में आग लगने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, पिता पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए हैं। माता को भरतगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
कहते हैं कि होनी बहुत बलवान है, होनी को टाला नहीं जा सकता है। होनी होकर रहती है। लेकिन, रमेश कुमार के घर का बिजली का कनेक्शन न कटा होता तो शायद यह हादसा टल सकता था और तीन साल के मासूम की जान बच जाती।
मासूम को तो शायद यह भी पता न हो कि बाकियों की बिजली है और उनके घर में बिजली क्यों नहीं है।
बता दें कि दभोटा पंचायत की हरिजन बस्ती के रमेश कुमार पुत्र प्यारा सिंह अपनी पत्नी दो बेटों, बहुओं के साथ एक घर में रहते हैं। यह गरीब परिवार से संबंधित हैं। रमेश कुमार किसी की गाड़ी चलाकर परिवार का गुजर बसर करते हैं।
सतनाम भी गाड़ी चलाता है। दो दिन पहले बिजली बिल न भरने के चलते बिजली बोर्ड ने उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया था। बिना रोशनी काम चलना मुश्किल था। ग्रामीणों के अनुसार ऐसे में रोशनी के लिए सतनाम सिंह और उसकी पत्नी पूजा ने कमरे में मोमबत्ती जलाई थी।
मोमबत्ती फ्रिज पर रखी थी। मोमबत्ती बुझाए बिना ही दोनों सो गए। मोमबत्ती से फ्रिज के कवर में आग लगी और आग कमरे में फैल गई।
नींद में सतनाम और उसकी पत्नी का दम घुटने लगा। तब उन्हें पता चला कि आग लग गई है। उन्होंने सहायता के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने कुल्हाड़ी से दरवाजे को काटा।
इसके बाद पति और पत्नी को बाहर निकाला। इस दौरान तीन साल का बिहान बुरी तरह झुलस गया था।
सतनाम और बिहान को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, लेकिन बिहान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पत्नी को भरतगढ़ अस्पताल भेज दिया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
दभोटा के रमेश कुमार उनकी पत्नी, रमेश कुमार का दूसरा बेटा हुकम राम अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सोए थे। अब बिजली बिल भरना तो दूर रमेश कुमार द्वारा पाई पाई इकट्ठे कर जोड़ा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया है।
साथ ही उनका तीन साल का पोता दुनिया को अलविदा कह गया और बेटा पीजीआई में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
पंचायत प्रधान दभोटा करणवीर सिंह का कहना है कि रमेश कुमार पुत्र प्यारा सिंह के घर में रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई। इनका बिजली का कनेक्शन दो-तीन दिन पहले बिजली बोर्ड ने काट दिया था। रोशन के लिए मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर रखी थी और मोमबत्ती से फ्रिज के कवर में आग लग गई।
इसके बाद आग पूरे घर में भड़क गई। लोगों ने इकट्ठा होकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड वाले अगर बिजली बिल भरने के लिए एक दो दिन दे देते तो यह हादसा नहीं होता।
पंचायत प्रधान ने कहा कि रमेश कुमार गरीब परिवार से संबंधित हैं। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रशासन गरीब परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद करे, ताकि परिवार अपना जीवन यापन कर सके।
बिजली बोर्ड के दभोटा क्षेत्र के जेई अर्शदीप राणा ने बताया कि रमेश कुमार का करीब तीन से साढ़े तीन हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। पहले भी परिवार को कई बार बिजली बिल भरने के लिए चेतावनी दी गई थी।
बिल न भरने के चलते ऑनलाइन कनेक्शन काटने के निर्देश जारी हुए थे, जिसके चलते बिजली कनेक्शन काटा गया। रमेश कुमार के परिवार को कहा था कि पेमेंट करने के बाद कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा।