धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चार विषयों के टेट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए लिंक TET पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल के एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
मंडी : शहीद राकेश कुमार अमर रहे, पत्नी ने नारा लगाकर दी अंतिम विदाई
जेबीटी टेट 15 नवंबर को सुबह और शास्त्री टेट शाम के सत्र में आयोजित होगा। टीजीटी आर्ट्स टेट 17 नवंबर को सुबह और मेडिकल शाम के सत्र में लिया जाएगा।
जेबीटी टेट में 6162, शास्त्री में 1400, आर्ट्स में 13068 और मेडिकल में 4611 अभ्यर्थी हैं।