ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के ज्वालाजी-चंबापत्तन रोड़ पर
रैन्खा में सफर किसी जोखिम से कम नहीं है। सड़क पर कीचड़ की वजह से कई दोपहिया वाहन चालक गिर चुके हैं। वहीं, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है।
बता दें कि ज्वालाजी-चंबापत्तन रोड की मरम्मत के कारण सिहोरपाईं पंचायत के रैन्खा में सड़क की हालत खस्ता है। पूरी सड़क में कीचड़ ही कीचड़ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के चलते सड़क में दबी पानी की पाइपें क्षतिग्रस्त होने से सारा पानी सड़क में बह रहा है। हमें ये समझ में नहीं आ रहा है कि ये कार्य जल शक्ति विभाग करेगा या PWD विभाग करेगा। हमनें दोनों विभागों को इस समस्या से अवगत करवा दिया है। लेकिन बहुत दिनों से दोनों विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। यदि कोई अनहोनी होती है तो ये दोनों विभाग जिम्मेदार होंगे।
सिहोरपाईं पंचायत की प्रधान बबली देवी ने बताया कि जो पानी की मोटी पाइप है जिससे टैंक व ज्वालाजी क्षेत्र को पानी की सप्लाई होता है वह पाइप जल शक्ति विभाग द्वारा सड़क में गहरी दबाई जाएगी और कुछ पाइपें लोगों की निजी हैं वो ग्रामीणों द्वारा ठीक की जानी हैं।