ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ मंच नूरपुर जोन जिला कांगड़ा की मासिक बैठक में पेंशन का मुद्दा जोर शोर से उठा।
HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के तीन माह बाद भी पेंशन न लगने को लेकर रोष प्रकट किया गया।
बैठक हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृपाल पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश सलाहकार एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष चमन पुंडीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में अपनी मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ वक्ताओं ने रोष प्रकट किया।
बताया कि सरकार ने फैसला लिया था कि कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के तीन माह के अंदर पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन मार्च 2024 के बाद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज दिन तक पेंशन नहीं लगाई गई है।
वहीं, मार्च 2023 के बाद रिटायर कर्मचारियों को भी ग्रेजुएटी और मेडिकल बिलों का भुगतान और 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के भत्ते नहीं दे पाई है।
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 20 और 21 नवंबर को घुमारवीं में दो दिवसीय अधिवेशन बुलाया गया है, जिसमें सरकार को घेरने की अगली रणनीति बनाई जाएगी और त्रैमासिक चुनाव की घोषणा होगी।
बैठक में प्रस्ताव किया गया कि वर्तमान में कार्यरत प्रदेश शीर्ष नेतृत्व कार्यकारिणी का कार्यकाल सराहनीय रहा है और आने वाले तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से बढ़ा दिया जाए और महत्वपूर्ण पदों का विस्तार भी किया जाए।
बैठक में प्रेस सचिव शाम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संसार पठानिया, किशोरी लाल धनेटिया, निर्मल, देव राज, सरूप, सुभाष, विपन, रश्पाल, तिलक राज आदि उपस्थित थे।