हिमाचल : कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट-जानने को पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 24 Aug,2023 5:12 pm
शिमला। हिमाचल में कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 के लिए आवेदन करने वाले 988 अभ्यर्थियों ने फीस जमा नहीं करवाई है। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन अभ्यर्थियों को फीस जमा करवाने का एक मौका दिया है। इसके लिए 25 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक पोर्टल खोला जाएगा।
बता दें कि पूर्ववर्ती हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 24 सितंबर 2022 को एचआरटीसी में कंडक्टर के पदों पर पोस्ट कोड -1031 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 4 अप्रैल 2023 को इन पदों के लिए फिर विज्ञापन जारी किया। आवेदन जांच में 988 अभ्यर्थियों की फीस जमा न होनी पाई गई है।
इसमें 620 ने हिमाचल लोक सेवा आयोग के विज्ञापन पर आवेदन किया है और 368 उम्मीदवार जिन्होंने दोनों के जवाब में आवेदन किया था। इसकी सूची हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अगर किसी ने शुल्क जमा करवाया है और उसका नाम सूची में है तो वे शुल्क जमा करने का प्रमाण जमा करवाए। अगर फीस जमा नहीं करवाई है तो सात दिन के भीतर फीस जमा करवाए।
पोर्टल 25 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक खुलेगा। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग के टेलीफोन नंबर 0177- 2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।