हत्या का मामला किया दर्ज
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में नर्सिंग कॉलेज छात्रा अंजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला FIR नंबर 0159 BNS की धारा 103 के तहत सुंदरनगर पुलिस स्टेशन में किया गया है। हैरानी की बात यह है कि हत्या का मामला 17 दिन बाद दर्ज किया गया है। इतने दिन तक पुलिस ने मामला क्यों नहीं दर्ज किया यह बड़ा सवाल है।
जिस तरह मामले में ढील बरती गई, उस तरह लग रहा है कि सुंदरनगर थाना प्रभारी पर गाज गिर सकती है।
वहीं, अंजना के पिता ने सरकार से मांग की है कि मामले में एसआईटी गठित की जाए और एसआईटी मामले की जांच करे। एसआईटी में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन से कोई अधिकारी शामिल न हो।
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने मामले को प्रमुखता से उठाया है। वह घटना के दिन से ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। अपने फेसबुक पेज पर लगातार मामले में हत्या का केस दर्ज करने की मांग करते आ रहे हैं।
बीआर कौंडल का कहना है कि जिस तरह से FIR दर्ज करने में 17 दिन लग गए, उससे परिजनों का विश्वास सुंदरनगर पुलिस से उठना स्वभाविक है l इस मामले में सुंदरनगर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में हैl क्योंकि जिस तरह से मौका पर से साक्ष्य मिटाए गए, सीसीटीवी (CCTV) बंद पाए गए, अंजना के परिजनों को देरी से सूचना दी, पुलिस द्वारा कमरे को देरी से सील किया आदि कुछ ऐसे बिंदु हैं, जो पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में लाते हैं।
इस केस में अभी भी साक्ष्य मिटाने , गुनाह की सूचना छुपाने की धाराएं लगनी बाकी है, जो जांच होने पर जोड़ी जा सकती हैं।
क्या है मामला
मंडी जिले के सुंदरनगर में 23 अक्टूबर की रात को एक निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की मौत हो गई थी। बीते शुक्रवार को सराज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने आरोप लगाया कि अंजना की मौत सोची समझी साजिश है।
अंजना के पिता भगत राम ने बताया कि अंजना खुद गिरी नहीं बल्कि हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिराया गया है। उन्होंने कहा कि अंजना चौथी मंजिल से गिरी होती तो काफी चोटें आती, लेकिन उसके सिर के अलावा कहीं भी चोट नहीं लगी थी, जिसको लेकर उनको शक है कि यह किसी की सोची समझी साजिश हो सकती है।
क्योंकि जब यह वारदात घटी तो सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे और अंजना के हॉस्टल से गिरने की सूचना परिजनों की जगह उसके मामा मामी को दी गई। जिला मंडी के सराज बाली चौकी की गुराहण क्षेत्र की अंजना ने 13 दिन पहले ही सुंदरनगर में कॉलेज व हॉस्टल ज्वाइन किया था।