शिमला। हिमाचल के एसएमसी (SMC) शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। शिक्षकों की मांग है कि एडीआर (LDR) परीक्षा दिसंबर माह में करवाई जाए और जनवरी में नियुक्ति दी जाए।
हिमाचल एसएमसी अध्यापक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा समय को टाला जा रहा है। प्रदेश के दूरगामी क्षेत्रों में जहां हजारों पद खाली हैं, जबकि SMC अध्यापकों द्वारा हर समय सरकार के साथ सहयोग किया गया है।
2023 में कैबिनेट सब कमेटी बना कर 2024 का साल निकाल दिया।
अब 2025 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से परीक्षा प्रबंधन के लिए पूरा वर्ष निकालने का अंदेशा हो रहा है।
एसएमसी अध्यापक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्द अधिसूचना जारी करे। इसी वर्ष दिसंबर में LDR परीक्षा करके जनवरी माह में नियमित नियुक्ति करवाए।
यदि 20 नवंबर से पहले कोई अधिसूचना नहीं होती तो SMC अध्यापक संघ एक बार फिर कक्षाओं का बहिष्कार करके सड़कों में निकलने से पीछे नहीं हटेगा।