मंडी। हिमाचल के मंडी वल्लभ राजकीय महाविद्यालय और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने शहीद असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल सिंह का शहादत दिवस आयोजित किया।
इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एनसीसी वायु सेना विंग व आर्मी विंग यूनिटों ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित की।
एनसीसी वायु सेना व आर्मी विंग यूनिटों की तरफ से फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल से असिस्टेंट इंस्पेक्टर युवराज शर्मा व शहीद की पत्नी बीना गुलरिया ने शहीद सुरेंद्र पाल के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा कि देश की सुरक्षा, सम्मान व कल्याण हमेशा और हर बार सर्वप्रथम है।
महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेटों ने देश व दुनिया में वल्लभ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
बता दें कि सुरेंद्र पाल सिंह 1970 के दशक में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं।
असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल सिंह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की थी। शहीद सुरेंद्र पाल का संबंध मंडी के नजदीक तल्लयाड़ गांव से रहा है।