हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और ड्राइंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के संबंध में विभाग द्वारा 18 तथा 19 फरवरी को जारी अधिसूचनाओं को विभाग की वेबसाइट हिमाचल.एनआईसी.इन/ईएलईईडीयू himachal.nic.in/eleedu पर अपलोड कर दिया गया है। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने दी।
उन्होंने इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इन अधिसूचनाओं का अध्ययन कर लें, ताकि वे उक्त पदों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों से अवगत हो सकें।
उपनिदेशक ने बताया कि अब टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और ड्राईंग मास्टर ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां इन्हीं नियमों के अंतर्गत की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222749 पर संपर्क किया जा सकता है।