राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले के पुलिस थाना कोट कहलूर की पुलिस चौकी श्री नैना देवी जी की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 6 बोतल शराब की पकड़ी हैं।
बता दें कि पुलिस की टीम शाम के समय गश्त व नाकाबंदी पर थी।
बस स्टैंड से श्री नैना देवी जी मंदिर की ओर आने वाली सड़क से एक स्कूटी आई। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह व्यक्ति एकदम मोड़कर भगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम की मुश्तैदी से वह पकड़ा गया। व्यक्ति की पहचान राकेश खरवार पुत्र रामजी खरवार गांव मठ सरियां डाकघर खानपुर तहसील सिंगारपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। अभी वह श्री नैना देवी जी वार्ड नंबर 1 में किराए पर रहता है।
जांच के दौरान स्कूटी में रखे बैग से शराब देशी मार्का हिम संतरा और अंग्रेजी शराब की 6 बोतल बरामद हुई। पाई गई। पुलिस थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।