चंबा-तीसा मार्ग पर मलबा अनलोड करते पलटा टिप्पर-खाई में गिरा, दो लोग घायल
ewn24news choice of himachal 02 May,2024 11:11 pm
लोगों ने निजी वाहन से पहुंचाया तीसा अस्पताल
तीसा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के उपमंडल चुराह में गुरुवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। चंबा-तीसा मार्ग पर सड़क के काम में जुटा एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए तीसा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायलों में चालक जाकिर हुसैन पुत्र पीर मोहम्मद (49) गांव ढान्जू डाकघर खुशनगरी और शाम लाल पुत्र पुरषोतम (59) गांव पलनोटी डाकघर खुशनगरी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, चंबा-तीसा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारिश के कारण आए मलबे को हटाने का काम चल रहा है। टिप्पर में मलबे को डालकर डंपिग साइट पर अनलोड किया जा रहा था।
आज दोपहर करीब दो बजे टिप्पर से मलबा अनलोड किया जा रहा था उसी समय अचानक टिप्पर पलट गया और करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
टिप्पर पलटते ही मौके पर मौजूद अन्य मजदूर और स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे। टिप्पर में मौजूद दोनों घायलों को बाहर निकाल कर निजी वाहन से तीसा अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई।
एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के बयान कलमबद्ध किए साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।