पझौता के ठंडीधार, बेड़ जमोली व बनालीधार में बर्फबारी, किसान-बागवान खुश
ewn24news choice of himachal 02 Feb,2024 5:35 am
ठंडीधार। सिरमौर जिला के पझौता क्षेत्र के ठंडीधार, गलोग, बेड़ जमोली, भ्राच व बनालीधार में भी बर्फबारी हो गई है। इन इलाकों में लगभग 2 इंच तक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी के चलते इलाके के किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
भ्राच से राजपूत सुनील छिन्टा ने बताया कि बर्फ पड़ने से अब हमारी फसल को संजीवनी मिल जाएगी। बनालीधार से मदन शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है।
हालांकि, किसानों-बागवानों के लिए ये खुशी की बात है। वहीं, पझौता के दूसरे गांव उलख कतोगा, शाढ़ पजेवगा, सर्वा, जदोल टपरोली, नेहरटी भगोट, तीर गनोह, झीमीधार, हच्चड़ पढ़िया, पैण कुफर के लोगों को भी आज बर्फ पड़ने की उम्मीद है। इस क्षेत्र में अभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।