कुल्लू से मनाली आने-जाने के लिए सड़क मार्ग तय, जानिए कैसे होगी आवाजाही
ewn24news choice of himachal 20 Jul,2023 11:38 pm
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में प्राकृतिक आपदा के बाद जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। कुल्लू से मनाली और मनाली से कुल्लू के लिए यातायात मार्ग निश्चित कर दिया गया है। कुल्लू से मनाली जाने वाले छोटे वाहनों को एक तरफा (Right Bank) से रामशिला, बबेली, सेउबाग, बंदरोल, रायसन, टोल पलाजा से पतलीकूहल और पतलीकूहल से नगर होते हुए मनाली भेजा जा रहा है।
मनाली से कुल्लू आने वाले वाहनों को (Left Bank) से मनाली, जगतसुख, हरिपुर, नगर से अरछंडी और अरछंडी से रायसन पुल पार करके Right Bank होते हुए बंदरोल, सेउबाग, रामशिला से कुल्लू भेजा जा रहा है।