रेड अलर्ट : कुल्लू में कल बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, बोर्ड परीक्षा देनी होगी
ewn24news choice of himachal 02 Mar,2024 4:13 am
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए सब डिवीजन कुल्लू में शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी और आईटीआई/वोकेशनल संस्थान कल यानी 2 मार्च को बंद रहेंगे।
हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी। निर्धारित तिथि और समय पर ही छात्रों को बोर्ड की वार्षिक परीक्षा देनी होगी। इस बाबत एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।