राकेश चंदेल/बिलासपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी, बगस्याड और सिराज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेम राज ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष इंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला तथा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सिराज में मुलाकात की।
इस अवसर पर संघ ने 26 दिन से लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे शिक्षकों की समस्याओं और उनकी लंबित मांगों को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संघ द्वारा पहले ही प्रदेश सरकार को 21 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
राज्यपाल शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरता से सुना और इस पर यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने महामहिम राज्यपाल को बताया कि प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर पिछले दो वर्षों से प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से बार-बार आग्रह करता आया है लेकिन यह सरकार और शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें आज तक कोई भी लिखित जवाबी कार्यवाही नहीं की है और लगातार प्राथमिक शिक्षा और शिक्षकों के विरोध में फैसले लेते जा रही है।
इसमें सैकड़ों स्कूल बंद करना, हजारों शिक्षकों के पद न भरना, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को मर्ज करना सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र है इसका विरोध करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने 26 अप्रैल 2025 को शिमला के चौड़ा मैदान में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया था परंतु शिक्षा विभाग ने धरना प्रदर्शन को कुचलना के लिए आठ शिक्षक नेताओं पर सस्पेंशन और स्थानांतरण की कार्यवाही की है।
प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक पिछले 26 दिन से क्रमिक अनशन पर शिक्षा निदेशालय शिमला में बैठे हैं लेकिन अभी तक उनकी प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने सुध तक नहीं ली है इसलिए आज प्राथमिक शिक्षकों को अपनी बात राज्यपाल महोदय के समक्ष रखनी पड़ रही हैं। प्रतिनिधिमंडल में बगस्याड ब्लॉक के प्रधान महेंद्र ठाकुर, सिराज ब्लॉक के प्रधान धनीराम सहित दोनों ब्लॉकों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।