धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम बुधवार को निकाल दिया है। रिजल्ट अब 83.16 फीसदी से बढ़कर 88.64 फीसदी हो गया है।
ये संशोधित रिजल्ट अंग्रेजी विषय में चूक के चलते निकाला गया है। संशोधित परीक्षा परिणाम के बाद 4724 नए स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 2009 की कंपार्टमेंट खत्म हुई है।
कुल 86,373 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी इनमें से 76,315 पास हुए हैं। 3838 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है वहीं 5868 फेल हुए हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbosc.org पर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में छात्रों के कम नंबर आने का मामला सुर्खियों में था। स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास मामला पहुंचने के बाद जांच की गई तो बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
मामले में बड़ी मानवीय भूल सामने आई। जांच में पता चला है कि संबंधित ब्रांच ने रदद् अंग्रेजी विषय के पेपर की ही अंसर की अपलोड कर दी थी और जो पेपर असल में हुआ था उसकी अंसर की अपलोड नहीं की गई।
ऐसे में पुरानी अंसर के अनुसार ही पेपर की चेकिंग कर दी गई जिसकी वजह से ये समस्या सामने आई। गलती पकड़े जाने के बाद बोर्ड ने इसे सुधार लिया और 12वीं अंग्रेजी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया।
वहीं, संबंधित ब्रांच के अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो।