हिमाचल में दो दिन ऑरेंज अलर्ट : भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
ewn24news choice of himachal 20 Aug,2023 4:12 am
22 अगस्त को एक दो स्थानों पर हो सकती है भारी बारिश
शिमला। हिमाचल में इस बार बारिश काफी कहर बरपा रही है। भारी बारिश के चलते हिमाचल में 10 हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं, करीब 350 लोगों की जान गई है।
कुछ दिन से अभी राहत है। पर एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की शनिवार की अपडेट के अनुसार 20 और 21 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को ऑरेंज अलर्ट जारी है। 22 अगस्त को एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी है। भारी बारिश की चेतावनी के चलते लोग सतर्क रहें। नदी और नालों का रुख न करें। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। अपने आसपास नजर रखें।