मनाली। कुल्लू जिला के थाना पतलीकूहल क्षेत्र के 16 मील इलाके में मामा-भांजे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भांजे ने मामा को नदी में धक्का दे दिया। मामला क्रेट वॉल से नीचे नदी में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बीर बहादुर सिंह (36) के रूप में हुई है। आरोप है कि झगड़े के दौरान ललित उर्फ लल्लन निवासी नेपाल ने जानबूझकर मामा बीर बहादुर को धक्का दे दिया। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे नदी में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति की तस्दीक की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
प्रशांत शाही निवासी जिला जाजरकोट, नेपाल (वर्तमान पता: 16 मील, पनगां) द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, 09 जनवरी रात लगभग 8:30 बजे उसने सड़क से तेज आवाजें सुनीं।
बाहर आकर देखने पर उसने पाया कि ललित उर्फ लल्लन (22 वर्ष) पुत्र रतन बहादुर, निवासी गांव/डाकघर गर्खाकोट, जिला जाजरकोट (नेपाल) अपने मामा बीर बहादुर सिंह (36 वर्ष) पुत्र कुमार सिंह, निवासी गांव/डाकघर कोर्तांग, जिला जाजरकोट (नेपाल) के साथ हाथापाई कर रहा था।
इसी दौरान आरोपी ललित उर्फ लल्लन ने जानबूझकर बीर बहादुर को सड़क किनारे से नदी की ओर धक्का दे दिया, जिससे वह क्रेट वॉल से नीचे नदी में गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
इस मामले में थाना पतलीकुहल में अभियोग संख्या 06/26 दिनांक 10 जनवरी 2026 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा आर.एफ.एस.एल. (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की जांच थाना निरीक्षक रजत द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है।