धर्मशाला। आईटीआई प्रशिक्षित युवक और युवतियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला (ITI Dharamshala) जिला कांगड़ा में 12 जनवरी 2026 को औरो टेक्सटाइल समूह वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, साईं रोड बद्दी हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस में 50 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
इस साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवक (फिटर तथा इलेक्ट्रीशियन) व युवतियां (सिलाई/स्विंग टेक्नोलॉजी तथा फैशन डिजाइन व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है) भाग ले सकती हैं। आयु 18 से 26 वर्ष है।
इसमें भाग लेने के लिए युवक की लंबाई 5‘5“ (पांच फुट पांच इंच) तथा युवती की लम्बाई 5‘2“ (पांच फुट दो इंच) होना अनिवार्य है। इसके लिए मासिक वेतन 12750 और अटेडेस भत्ता 1000 रुपये रखा गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 सुबह 10 बजे तक संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ 10वीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 3 फोटोग्राफ तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कापियां लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कंपनी की अधिकारी श्वेता त्रिपाठी के मोबाइल नंबर 8894789730 पर संपर्क कर सकते हैं।