लंज। कांगड़ा जिला के लंज छिंज मेले में इस बार भी नामी पहलवान दाव-पेच दिखाएंगे। मंगलवार यानी 18 मार्च, 2025 को लंज छिंज कमेटी द्वारा राम मंदिर लंज में बैठक का आयोजन किया। बैठक कमेटी प्रधान ठाकर गंधर्व सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में चार अप्रैल होने वाले छिंज मेले के सुचारू आयोजन सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। फैसला लिया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नामी पहलवानों को बुलाया जाएगा। बैठक में कमल सिंह, संजय डोगरा, रंजीत बग्गा, संजू महाजन, विनोद शर्मा और किशोरी लाल कपूर सिंह सहित सभी कमेटी सदस्य मौजूद थे।