चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर लैंडस्लाइड : गाड़ी पर गिरे पत्थर, देखते ही देखते भड़की आग
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 5:10 pm
चालक ने कूदकर बचाई जान, रोड पर लगा लंबा जाम
ऊना। जिला ऊना में रात से जारी भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर लैंडस्लाइड हुआ। लैंडस्लाइड की चपेट में पंजाब नंबर की एक गाड़ी भी आ गई जिसमें आग लग गई। पेड़ और ल्हासा गिरने के कारण चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड अवरुद्ध हो गया और मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
चिंतपूर्णी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं और मार्ग बहाली का काम जारी है। जेसीबी की मदद से मलबे और गाड़ी को एक तरफ कर दिया गया है और एक तरफा वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चिंतपूर्णी-मुबारकपुर रोड पर अलोह में होटल मंसूरी के पास मुबारकपुर की तरफ जा रही PB 57C 7666 नंबर की गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर आ गिरे। चालक तुरंत अलर्ट हो गया और गाड़ी से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जेसीबी मंगवाकर मार्ग बहाली का काम शुरू किया गया। फिलहाल एक तरफा आवाजाही हो रही है। कुछ ही देर में मार्ग पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।