कुल्लू-पंडोह-गोहर-चैलचौक सड़क हल्के वाहनों के लिए खुली
ewn24news choice of himachal 20 Aug,2023 4:07 am
दोपहर बाद तीन बजे से यातायात शुरू
कुल्लू। आपदा की मार झेल रहे कुल्लू जिला में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। भारी बारिश के चलते कुल्लू जिला में खूब तबाही मची है। की सड़क मार्ग बंद हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग और पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल्लू-पंडोह-गोहर-चैलचौक सड़क हल्के वाहनों के लिए खुल गई है।