Kullu Breaking : भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए हुआ बहाल
ewn24news choice of himachal 23 Jul,2023 11:56 pm
बड़े वाहनों के लिए करना होगा इंतजार
कुल्लू। प्राकृतिक आपदा के बाद बंद भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। शाम करीब पांच बजे सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल किया। यह जानकारी डीसी कुल्लू के फेसबुक पेज पर दी गई है। बड़े वाहनों की आवाजाही को अभी इंतजार करना होगा।
बता दें कि हिमाचल सहित कुल्लू में बर्फी प्राकृतिक आपदा के चलते भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग बंद हो गया था। इसके चलते कई वाहन मणिकर्ण में फंसे हैं। इसमें छोटे और बड़े वाहन शामिल हैं। पंजाब रोडवेज की बसें भी मणिकर्ण में फंसी हैं।