नगरोटा बगवां। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन की पुलिस चौकी बड़ोह के तहत बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार तड़के तूफान से खोवा में एक खड़े ट्रक पर बरगद का एक बड़ा पेड़ गिर गया।
इससे ट्रक में सोए दो लोग दब गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटना शुरू किया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
पेड़ काफी बड़ा था। काफी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनियां आदि काटकर उन्हें हटाकर ट्रक से दो शव बरामद किए। मृतकों की पहचान संजीव कुमार (42) निवासी देहरा गोपीपुर और टेकराम चंद (48) निवासी रिहड़ी डाकघर खावा तहसील बड़ोह कांगड़ा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ट्रक ईंटें लेकर आया हुआ था। खोवा में ट्रक सड़क किनारे पार्क किया था। तूफान के चलते भारी भरकम पेड़ ट्रक पर गिर गया। इससे ट्रक में सोए दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने ट्रक से दो शव बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।