भरमौर पहुंची कंगना रनौत, लुआंचड़ी पहनकर प्रसिद्ध चौरासी मंदिर में किए दर्शन
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2024 4:25 am
सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
चंबा। मंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत जोरों-शोरों से प्रचार में जुटी हुई हैं। कंगना मंगलवार को चंबा जिला के भरमौर पहुंची। यहां पर कंगना ने भरमौर के प्रसिद्ध चौरासी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान कंगना ने चंबा गद्दी की पारंपरिक पोशाक लुआंचड़ी पहनी। इसमें कंगना बेहद खूबसूरत नजर आईं।
कंगना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज मंडी निर्वाचन क्षेत्र में भरमौर (चंबा) का दौरा हुआ, वहां लोगों से मिले और अपना परिचय कराया। भरमौर के प्रसिद्ध चौरासी मंदिर (कुल 84 मंदिर परिसर) में जाने का अवसर मिला, इतिहास का मानना है कि यह मंदिर 7वीं शताब्दी से पुराना है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह आदि काल से यही उपस्थित है।
यहां एक पौराणिक शिवलिंग के दर्शन हुए, ऐसा लगा जैसा स्वयं शंभो मेरे साक्षात हो, पहली बार विष्णु अवतार नरसिम्हा का मंदिर देखा, और पंडितों ने मुझे बताया कि पूरे विश्व में धर्मराज जी का मंदिर सिर्फ यहीं है, धर्मराज जी के मंदिर में भी दर्शन किए।
यहां मृत्यु के बाद के कुछ रहस्यों का भी विस्तार है, मृत्यु के बाद कैसे मनुष्य धर्मराज के दरबार में उपस्थित होते हैं वो क्या चित्र होता है, कैसी कचहरी लगती है, ऐसी बहुत सारे रहस्यों का वर्णन है।
मैंने चंबा गद्दी (गडरिया समुदाय) की पोशाक पहनी और सबने मुझे बहुत तारीफ दी। चंबा, यहां की सुंदरता, यहां की संस्कृति, यहां के लोग, पहनावा, खाना, संगीत मुझे बहुत पसंद है भगवान करे मैं विजयी रहूं और चंबा से मेरा एक घनिष्ठ रिश्ता बने। "