रेखा चंदेल/झंडूता। झंडूता उपमंडल की उपमंडलीय अधिकारी कुनिका अर्ष ने स्किल डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत संचालित एक प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ विकास खंड अधिकारी झंडूता संजीव पुरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्र में मौजूद बच्चों से बातचीत की और प्रशिक्षण से संबंधित सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। बच्चों ने उन्हें केंद्र की गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी।
उपमंडलीय अधिकारी ने बच्चों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
केंद्र में पाई गई कुछ कमियों को लेकर उपमंडलीय अधिकारी कुनिका अर्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कमियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि प्रशिक्षण सुचारू रूप से चल सके और लाभार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना है, इसलिए केंद्रों की गुणवत्ता और सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।