हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट निकाला
ewn24news choice of himachal 31 Aug,2023 11:38 pm
साइंटिफिक ऑफिसर डीएनए का परिणाम घोषित
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए) (Scientific Officer DNA) के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 6 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। पर्सनैलिटी टेस्ट 19 सितंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए) के पद हिमाचल फॉरेसिंक साइंस लेबोरेटरी में भरे जाने हैं। इन पदों पर 13 अक्टूबर 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 18 अप्रैल 2023 को आयोजित किया था।
आज यानि वीरवार 31 अगस्त को स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।