राकेश चंदेल /बिलासपुर। स्पेशल डिटेक्शन टीम बिलासपुर ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। आरटीओ बैरियर गरा पर पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान टीम ने करीब 10-15 गाड़ियों की तलाशी ली।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट किया घोषित- डिटेल में जानें
इसी दौरान चंडीगढ़ से बस्सी होते हुए जाहू जा रही एचआरटीसी बस (HP69A 1588) की जांच के दौरान विवेक गोयल (37) निवासी चंडीगढ़ के पास से 10.74 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।
ऊना : युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 28 फरवरी और 4 मार्च को इंटरव्यू
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और थाना स्वारघाट में आगे की कार्रवाई जारी है। इस बरामदगी को पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
कांगड़ा घाटी ट्रैक पर पठानकोट से कब से दौड़ सकती ट्रेन, जानने को पढ़ें खबर