हिमाचल : कल यहां बंद रहेंगे आंगनबाड़ी, स्कूल और कॉलेज, आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 2:15 am
छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के मध्यनजर फैसला
शिमला। हिमाचल के शिमला शहरी सब डिवीजन में 17 अगस्त को भी सभी सरकारी/निजी शैक्षणिक संस्थान/स्कूल/कॉलेज, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर/आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
इस बारे एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं। बारिश के चलते सड़कें बंद होने और लैंडस्लाइड के घटनाओं के चलते छात्रों/ स्टाफ आदि की सुरक्षा के मध्यनजर यह फैसला लिया गया है।
वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में 17 अगस्त को स्कूल और कॉलेज पहले की तरह लगेंगे। 17 अगस्त को भी स्कूल/कॉलेज बंद होने की एक नोटिफिकेशन वायरल हो रही है, जोकि पूरी तरह से फेक है।
अगर कहीं स्कूल और कॉलेज बंद करने की जरूरत होगी तो संबंधित जिला के डीसी और एसडीएम फैसला लेंगे।