हमीरपुर : नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए अणु में खिलाड़ियों के ट्रायल 8 अप्रैल से
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2024 12:32 am
21 वर्ष तक के महिला व पुरुष खिलाड़ी ले सकते हैं भाग
हमीरपुर। जिला मुख्यालय हमीरपुर के निकट अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो और कुश्ती के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के ट्रायल 8-9 अप्रैल को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में लिए जाएंगे।
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहायक निदेशक मनोज अवती ने बताया कि इन ट्रायल्स में 21 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। ट्रायल्स के लिए इन्हें 8 अप्रैल को सुबह 8 बजे अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में रिपोर्ट करनी होगी।
खिलाड़ी अपने साथ जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेलों में उपलब्धियों के दस्तावेज और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं सेल्फ अटैस्टेड प्रतियां तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं।