रेखा चंदेल/झंडूता। राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन में हुआ। इसमें प्रदेश भर के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हिमाचल प्रदेश (सोलन) द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में "साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर" मुख्य थीम के अंतर्गत अलग-अलग थीम में इनोवेटिव मॉडल प्रदर्शनी तथा "मिलेटस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर एंड बेटर हेल्थ" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करवाया गया। जिसमें प्रदेश भर के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संगोष्ठी में राजकीय उच्च विद्यालय बलघाड़ की छात्रा कशिश वर्धन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया तथा ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन थीम पर आधारित इनोवेटिव मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ के छात्र सृजन एवं कशिश वर्धन ने प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
कशिश वर्धन एवं सृजन अपने विज्ञान अध्यापक अवनीश कुमार के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। उन्होंने बिना तार से पार्किंग एरिया में खड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने का तथा बहुत कम लागत में बिना तार से मोबाइल चार्जिंग का प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया।
इसके लिए निर्णायक मंडल ने इनको तथा उनके विज्ञान अध्यापक अवनीश कुमार की पीठ थपथपाई कि अभी दसवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे बहुत ऊंचे स्तर के विज्ञान के तथ्यों को जानते हैं जो कि मार्गदर्शक अध्यापक के बिना संभव नहीं है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, राज्य परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) राजेश शर्मा ने अपने कर कमलों से कशिश वर्धन एवं सृजन को पुरस्कार प्राप्त की प्रदान किए।
पाठशाला पहुंचने पर इन बच्चों एवं मार्गदर्शन अध्यापक का स्कूल प्रबंधन समिति, पाठशाला परिवार एवं छात्रों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुख्याध्यापक देवराज ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय कशिश वर्धन, सृजन एवं उनके विज्ञान अध्यापक अवनीश कुमार को दिया, जिन्होंने अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से बच्चों को इस उपलब्धि स्तर तक पहुंचाया।
मुख्याध्यापक ने पाठशाला के सभी बच्चों को प्रेरित किया कि वे भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़े और पाठशाला का नाम रोशन करें। इस उपलक्ष पर एसएमसी प्रधान गुरविंदर शर्मा पाठशाला के अध्यापक कुलदीप सिंह, चंद्रशेखर ,सुषमा,सुरेश शर्मा, सुनील,पंकज,सुमन शर्मा, पवन शर्मा, प्रियंका, वीरेंद्र, बच्चों के अभिभावक एवं पाठशाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।