नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर (फायर सर्विसेज के लिए ड्राइवर) के पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
CISF में कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (फायर सर्विसेज के लिए ड्राइवर) के 1124 अस्थायी पदों को भरने के लिए पात्र पुरुष भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स (रुपए 21,700-69,100/-) में वेतन लेवल-3 के साथ-साथ समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले सामान्य और स्वीकार्य भत्ते दिए जाएंगे।
इन पदों के लिए 3 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2025 होगी। आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
इतने पदों पर होगी भर्ती
कांस्टेबल/ ड्राइवर के 845 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 344 पद अनारक्षित होंगे। 126 एससी, 63 एसटी, 228 ओबीसी और 84 ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व होंगे। वहीं, कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (फायर सर्विसेज के लिए ड्राइवर) के 279 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 116 अनारक्षित होंगे। 41 एससी, 20 एसटी, 75 ओबीसी और 27 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित होंगे।
आयु सीमा 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण कट-ऑफ तिथि उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 04 मार्च 2025 होगी। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन, हल्का मोटर वाहन और गियर वाली मोटर साइकिल का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों से 100 का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। एससी/एसटी/ईएसएम को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट या डेबिट या रुपे कार्ड और यूपीआई का उपयोग करके या एसबीआई चालान जनरेट करके एसबीआई शाखाओं में नकद के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा अन्य तरीकों से भुगतान किया गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
टैटू की अनुमति निर्धारित करने के लिए मानदंड तय किए गए हैं। विषयवस्तु की बात करें तो धार्मिक प्रतीक या आकृतियां और नाम दर्शाने वाले टैटू, जैसा कि भारतीय सेना में होता है, की अनुमति होगी। स्थान की बात करें तो शरीर के पारंपरिक स्थानों जैसे कि अग्रबाहु के अंदरूनी भाग पर अंकित टैटू, लेकिन केवल बायां अग्रबाहु, जो सलामी देने वाला अंग नहीं है या हाथों का पिछला भाग है की अनुमति होगी। आकार शरीर के विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के ¼ से कम होना चाहिए।