रेखा झंडूता/ झंडूता। ग्रीष्मोत्सव उत्सव घुमारवीं जिला बिलासपुर डॉग शो 5 अप्रैल 2025 को उप मंडलीय पशु चिकित्सालय घुमारवीं में आयोजित किया गया। इस डॉग शो में लगभग 17 श्रेणियां के 35 डॉग ने हिस्सा लिया।
डॉग शो में शशिकांत गांव कल्याण के जर्मन शेफर्ड के डॉग श्रेणी, नरेंद्र कुमार गांव सेऊ के डॉग ने लेब्रा डॉग श्रेणी, वेदांत ग्राम कलरी के डॉग ने गोल्डन रिट्रीवर श्रेणी, ध्रुव गांव क्यारी के डॉग ने पोमेरेनियन श्रेणी, आदर्श कुमार ग्राम टिकरी के डॉग ने डाबरमैन श्रेणी, मनोरमा देवी गांव पट्टा के डॉग ने पिटबुल श्रेणी, आदित्य शर्मा गांव करयलग के डॉग ने दसहाउंड श्रेणी, अरुण शर्मा गांव फटोह के डॉग ने साइबेरियन हस्की श्रेणी, अनीता देवी गांव सील के डॉग ने बीगल श्रेणी, अंकित गांव ऊखली के डॉग ने वुलटेरियर श्रेणी, सुभाष चंद्र गांव सील के डॉग ने पेंटर श्रेणी, संदीप कुमार गांव टकरेड़ा के डॉग ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस डॉग शो में एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ने प्रतिभागियों को कैश प्राइज इनाम व सर्टिफिकेट वितरित किए। यह डॉग शो पशु पालन विभाग बिलासपुर के द्वारा आयोजित किया गया। इस इस डॉग शो में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ सुशील शर्मा, डॉ. विपिन, डॉ. रोहित, डॉ. प्रवेश, डॉ. विकास, डॉ. सौरव, डॉ. अनूप, सुमन, बलवीर, पूजा शर्मा, वंदना, रजनी देवी, सुरेंद्र और चमन उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में आए गए सभी डॉग को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई व मुफ्त किट दी गई। सहायक निदेशक बिलासपुर डॉक्टर केएल शर्मा भी इस डॉग शो में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने और मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।