नोहरी में वार्षिक समारोह : विनय भगनाल ने मेधावियों को बांटे इनाम
ewn24news choice of himachal 01 Nov,2023 4:14 pm
स्कूल प्रबंधन को ऐच्छिक निधि से दिए 11000 रुपए
नोहरी। देवठी मझगांव जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने गायत्री पब्लिक स्कूल नोहरी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विनय भगनाल ने बच्चों और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से स्कूल प्रबंधक और अभिभावक इन बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं इससे साफ दिख रहा है कि इन बच्चों का भविष्य उज्जवल ही नहीं बल्कि एक चमकते तारे की तरह है।
इस उपलक्ष पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को 11000 रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से दिए l