भरमौर में बड़ा हादसा : खाई में गिरी ऑल्टो, तीन की गई जान, एक महिला घायल
ewn24news choice of himachal 27 Dec,2023 3:55 am
ढकोग-तरेला-बन्नी मार्ग पर हुआ हादसा
भरमौर। चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र के ढकोग-तरेला-बन्नी मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हुई है। घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये लोग कार में सवार होकर ढकोग से तरेला की तरफ जा रहे थे। कार जब ढकोग से करीब एक किलोमीटर आगे पहुंची तो अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों की पहचान चालक रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा, ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा, घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है।
वहीं, पवना देवी घायल हुई है। पवना अपने मायके से ससुराल तरेला जा रही थी। उसने इस कार में लिफ्ट ली थी।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद भरमौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news