रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल में स्थित शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल कसारू रिमोट एरिया के छात्रों को अत्याधुनिक और बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। छात्रों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI लैब स्थापित की गई है।
स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल में टेट क्वालीफाई तैनात किया गया है। शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल कसारू 2016 से शुरू हुआ था। 2016 से स्कूल क्षेत्र में छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है।
शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल कसारू की प्रिंसिपल निर्मला का कहना है कि स्कूल का रिजल्ट हमेशा सौ फीसदी रहा है। यहां से पढ़कर गए छात्र आगे विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ स्कूल के छात्र खेलकूद गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंबाला, रोहतक, नाहन आदि खेलने जा चुके हैं। छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर आदि पर कई मेडल प्राप्त किए हैं। स्कूल में लैब अच्छी हैं।
अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नई लैब स्थापित की गई है। स्कूल में तैनात शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षित दिलवाया जाता है। हमें खुशी है कि हम रिमोट एरिया में स्कूल चला रहे हैं। स्कूल के छात्रों के अभिभावकों का भी सहयोग मिलता है।
https://youtu.be/FSwlCORBNi