राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर के थाना तलाई में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रास्ता रोककर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं।
पहली शिकायत कर्म चंद पुत्र धर्म सिंह, निवासी बड़गांव, तहसील झंडूता ने दर्ज करवाई। उसके अनुसार, 26 मार्च की शाम उसके छोटे भाई भगत सिंह के साथ जितेंद्र पाल, कर्मजीत, अनूप और राकेश ने रास्ता रोककर मारपीट की।
जब वह और उसके पिता धर्म सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में धारा 126(2), 115(2), 352, 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरी शिकायत जितेंद्र पाल पुत्र किरलू राम, निवासी बड़गांव ने दर्ज करवाई। उसने बताया कि 26 मार्च को रात करीब 9 बजे जब वह अपनी सब्जी की दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहा था तो भगत सिंह, कर्म चंद और उनके परिवार वालों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।
जब कर्मजीत, अनूप और राकेश उसे बचाने आए, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। इस मामले में भी धारा 126(2), 115(2), 352, 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और कहा है कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।