कुल्लू-मनाली की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए पहुंचे एक्टर अरबाज खान
ewn24news choice of himachal 04 Dec,2023 2:50 am
घुड़दौड़ पहुंचने पर हिमाचली अंदाज में हुआ स्वागत
कुल्लू। हिमाचल में पहाड़ों पर सफेद चांदी बिछ गई है इसी के साथ फिल्मी सितारों की आवाजाही भी बढ़ गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान कुल्लू जिला के घुड़दौड़ पहुंचे हैं। अरबाज खान यहां पर बड़ागढ़ रिजोर्ट में एक सप्ताह तक रुकेंगे।
फिल्म का नाम 'पटना शुक्ला' बताया जा रहा है। घुड़दौड़ पहुंचने पर अरबाज खान का हिमाचली अंदाज में शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अरबाज के कुछ फैंस भी उनसे मिले और सेल्फी आदि ली।