रेखा चंदेल/झंडूता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के बरठीं बाजार के मुख्य चौराहे पर बुधवार को युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष पंकज राणा की अगुवाई में पाकिस्तान का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस ने आतंकी हमले के खिलाफ तीखा आक्रोश जताया। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस आतंकी हमले को मानवता पर हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
पंकज राणा राणा ने कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण और अमानवीय घटनाएं सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य हैं। इस तरह के जघन्य कृत्यों को अंजाम देने वालों और उनके समर्थकों के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार को तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में युवा कांग्रेस हमेशा अग्रणी रहेगी।
युवा कांग्रेस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कीं। पंकज राणा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ हैं।
इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालीक, प्रदेश महासचिव गौरव शर्मा, जिला परिषद सदस्य शालू रणौत, शिवम शर्मा, बिलासपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, रोहित गौतम, जिला महासचिव अमन भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग, स्थानीय निवासी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बरठीं चौराहे पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी इस प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन देते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया।
उधर, आतंकी हमले के खिलाफ घुमारवीं के व्यापारियों में कड़ा रोष है। व्यापारियों ने सुबह 9 से साढ़े 12 बजे तक घुमारवीं बाजार बंद रखा। इस अवसर पर आक्रोश रैली भी निकाली गई। साथ ही हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी।