रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल में जिला स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेले का शुभारंभ बुधवार को धूमधाम से हुआ। मेले का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने किया। इस अवसर पर एसडीएम कुनिका अर्ष ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मेले की शुरुआत ठाकुरद्वारा मंदिर झंडूता से मेला ग्राउंड तक एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे सांस्कृतिक दल, बैंड-बाजे और ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिली। सैकड़ों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति व भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता झंडूता विवेक कुमार, विकास खंड अधिकारी संजीव पुरी, अधीक्षक मस्त राम, कार्यालय कानूनगो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह मेला स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने और सामुदायिक एकता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।