शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में वर्ष 2003 के बाद नियमित कर्मचारी, जोकि एनपीएस योजना के तहत हैं, के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू नहीं हुई है। इस संदर्भ में प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विचाराधीन है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी गई कि 01 जनवरी, 2022 से 20 फरवरी, 2025 तक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से कुल 248 कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के तहत सेवानिवृत्त हुए हैं। आनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 5 नियमित कर्मचारी न्यू पेंशन के तहत सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस अवधि में आनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से एनपीएस के अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए 5 कर्मचारियों में से 2 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के पूर्ण लाभ दिए जा चुके हैं, जबकि 3 कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण तथा ग्रेच्यूटी का लाभ दिया जाना शेष है, जिसका भुगतान वित्तीय प्रावधान करके शीघ्र ही किया जाएगा।
इस अवधि में आनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से कुल 48 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिनमें से 18 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पूर्ण लाभ दिए जा चुके हैं, जबकि 30 कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण और ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाना शेष है, जिसकी कुल लंबित राशि लगभग 3.49 करोड़ रुपए बनती है।