रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिले के प्रतिष्ठित शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के छात्र वरुण चंदेल ने जिला स्तरीय अंडर-17 योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि वरुण की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। यह प्रतियोगिता 21 मई को आयोजित की गई थी।
वरुण चंदेल पिछले वर्ष भी नेशनल स्तर पर चुने गए थे और इस वर्ष भी उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया है। शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता प्रबंधन को विश्वास है कि वरुण राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
स्कूल के प्रबंधक पंकज चंदेल और प्रधानाचार्य दुनेश सुद ने वरुण चंदेल को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक पंकज चंदेल का कहना है कि वह स्कूल के छात्रों को आगे तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय परिवार, शिक्षकों और मित्रों ने वरुण को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।