रेखा चंदेल/झंडूता। शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता के लिए पहचाने जाने वाले ध्रुवा अकेडमी घुमारवीं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी होते हैं।
संस्थान के दो होनहारों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है।
संस्थान की छात्रा प्रिया ने यूआईआईटी (University Institute of Information Technology) की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के इस प्रमुख तकनीकी संस्थान में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश पाया है।
बता दें कि UIIT एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। प्रज्ञा ने विज्ञान और गणित विषयों में विशेष रुचि के साथ लगातार परिश्रम किया, जिसकी बदौलत यह सफलता संभव हुई।
वहीं छात्र अदम्य का चयन अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज शिमला में बीटेक में हुआ है साथ ही अदम्य ने अग्निवीर परीक्षा भी पास कर ली है।
संस्थान ने समय-समय पर छात्रों को मॉक टेस्ट, करियर काउंसलिंग, व्यक्तिगत मार्गदर्शन, और सिलेबस के अनुसार रणनीति तैयार करने में मदद की। इन छात्रों की सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
ध्रुवा अकेडमी इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और आने वाले वर्ष में और भी बड़े स्तर की सफलताओं के लिए तैयार है।
अकादमी प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि अकादमी में एनडीए (NDA), नीट (NEET DROPPERS BATCH), टीजीटी कमीशन (Medical, Non Medical, Arts) के साथ-साथ एसएससी (SSC), सीजीएल (CGL),पटवारी, बैंक क्लर्क तथा अन्य सरकारी विभागों की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। अधिक जानकारी के लिए 98051 27199, 70189 80199 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।